मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य
---Advertisement---

CG ब्रेकिंग : चूरन के पास से 5 हजार से अधिक शराब की बोतलें बरामद,जानिए पूरा मामला…

On: July 20, 2025 10:37 AM
Follow Us:
---Advertisement---

डेस्क : आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चूरन वर्मा के पास से 5088 पव्वा नॉन ड्यूटी पेड देसी मदिरा मसाला शराब बरामद की है। इस कार्रवाई के दौरान आरोपी चूरन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है (Liquor Smuggling, Excise Department)।आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में शराब बरामद (Seizure of Liquor)

मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम चौरेंगा निवासी चूरन वर्मा पिता बिसौहा वर्मा के कोठार (बाडी) में कमरा की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी कोठार (बॉडी) के कमरा में 106 पेटियों (प्रत्येक में 48) कुल 5088 पाव (915.84 बल्क लीटर) नॉन ड्यूटी पेड देसी मसाला मदिरा जप्त की गई. जिसकी किमत 5,08,800 रुपए आंकी गई है (Illegal Liquor Storage)।आरोपी पर दर्ज हुआ प्रकरण (Case Registered Against Accused)

सिमगा सर्किल प्रभारी मनराखन नेताम ने बताया कि आरोपी चूरन वर्मा पिता बिसौहा वर्मा द्वारा अवैध रूप कोठार (बाडी) के कमरा में भारी मात्रा में शराब संधारण करने के लिए आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59 (क) और 36 का उल्लंघन होना पाया गया।

आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालयीन अभिरक्षा में भेजा जा रहा है (Excise Act Violation)। यह इस माह की चौथी कार्यवाही है, जिसमें आबकारी विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें