छत्तीसगढ़

CG – सिद्ध हनुमान मंदिर के ११४ वीं महाआरती में पंडित कामेंद्र शास्त्री हुए शामिल…

सिद्ध हनुमान मंदिर के ११४ वीं महाआरती में पंडित कामेंद्र शास्त्री हुए शामिल

महाआरती सनातन जागरण का सशक्त माध्यम : अधिवक्ता चितरंजय

सक्ती। नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की ११४ वीं महाआरती में शामिल पंडित कामेंद्रगिरी शास्त्री (जांजगीर), के साथ सिद्ध हनुमान परिवार ने इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को अर्पित किया।

इन पलों में पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने षष्ठोपचार पूजन पश्चात आरती कराया तो वहीं नारायण प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा रिंकू निर्मलकर ने कार्यक्रम में फोटोग्राफी किया।
आज पंडित कामेंद्र शास्त्री ने कहा कि महाआरती में प्रभु कृपा से शामिल होने का सौभाग्य मिला है जिसके लिए मैं सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए सबके सुखमय भविष्य की कामना करता हूं।

उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने महाआरती को सनातन जागरण का सशक्त माध्यम बताते हुए कहा कि इस तरह धार्मिक आयोजन से हिंदू राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा।

आज हनुमान को भोग प्रसाद रानू शर्मा_बृजेश शर्मा व यातायात थाना प्रभारी के द्वारा चढ़ाया गया तथा सुंदर काण्ड पाठ गीतेश पांडे, अमन डालमिया, सुधा जायसवाल, आदित्य अग्रवाल, दिनेश अनुपमा नामदेव, पप्पू खर्रा, पीयूष सिंहा, दिलक राम, सीमा चौहान की ओर से कराया गया। आज सुबह का श्रृंगार सरिता सिदार तथा शाम का श्रृंगार विकास ट्रेडर्स व सिंदूर अभिषेक राम गोपाल देवांगन, सावित्री यादव,सीमा चौहान, दिलक राम (बायांग) ने किया।

Related Articles

Back to top button