छत्तीसगढ़

CG – लालबाग में निर्माणाधीन अटल परिसर का महापौर ने किया निरीक्षण, जल्द पूर्ण करने दिए निर्देश…

लालबाग में निर्माणाधीन अटल परिसर का महापौर ने किया निरीक्षण, जल्द पूर्ण करने दिए निर्देश…

जगदलपुर। लालबाग क्षेत्र में निर्माणाधीन अटल परिसर का सोमवार को महापौर संजय पाण्डे ने निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों और इंजीनियरों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कर परिसर को शीघ्र जनता को समर्पित किया जाए।

अटल परिसर में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 9 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा स्थापित की जानी है। प्रतिमा बनकर पूरी तरह तैयार हो चुकी है तथा परिसर के पूर्ण होते ही इसका लोकार्पण समारोह आयोजित किया जाएगा।

इस लोकार्पण कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों को शामिल किया जाना तय है।

महापौर के निरीक्षण के दौरान नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, लक्ष्मण झा, श्याम सुंदर बघेल, नगर निगम के इंजीनियर एवं तकनीकी स्टाफ उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान महापौर ने संबंधित अधिकारियों से कार्य की विस्तृत जानकारी ली।

कार्यपालन अभियंता गोपाल भारद्वाज, इंजीनियर दीपांशु देवांगन एवं अमर सिंह ने जानकारी दी कि निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है और बहुत जल्द यह पूरा कर लिया जाएगा।

महापौर ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर संतोष जताते हुए कार्य को बेहतर ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

परिसर को पार्क के रूप में विकसित करने की योजना भी बनाई गई है। परिसर में उन्नत लाइटिंग सिस्टम, हरा-भरा वातावरण और बैठने की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि यह परिसर शहरवासियों के लिए एक प्रेरणादायी और शांतिपूर्ण स्थल बन सके।

नगर निगम का प्रयास है कि यह अटल परिसर न केवल एक स्मृति स्थल बने, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन मूल्यों एवं विचारों से प्रेरणा लेने का केंद्र भी बने।

Related Articles

Back to top button