छत्तीसगढ़

लोहर्सी में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखें गए कई आकर्षक इनाम सीमा मितेश मल्होत्रा बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल जानें कब हो रही प्रारम्भ पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी के लोहर्शी में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 11 जनवरी कों किया जा रहा हैँ जहाँ क्षेत्र के कबड्डी खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे आपको बता दे की यहाँ 252 रुपए एंट्री फीस रखी गई हैँ वही देर से एंट्री कराने वाली टीमों कों 300 रुपए देने होंगे बात करें पुरुस्कार की तो यहाँ पहला 7000 रूपए व कप,दूसरा 5000 व कप,तीसरा 3000 व कप,और चौथा 2000 व कप रखा गया हैँ मालूम हो की यहाँ वर्तमान जिला पंचायत सदस्य किरण संतोष यादव जगदीश तिवारी सोनी डॉक्टर सीमा मितेश मल्होत्रा अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

नियम व शर्ते….

अम्पायर का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा,चोट लगने पर खिलाड़ी स्वयं जिम्मेदार होंगे,प्रवेश प्रथम दिवस कों सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे लिया जायेगा लेट एंट्री लेने वाली टीम कों 300 रुपए पे करना होगा,बाहर से आने वाली टीमों के लिए खाने की ब्यवस्था की जाएगी,सभी मैच मेट पर खेला जाएगा सभी मैच राधा कृष्ण मंदिर के पास खेला जाएगा

Related Articles

Back to top button