CG – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के चित्रकोट विधानसभा अध्यक्ष कमल बघेल चित्रकोट विधानसभा महासचिव संतु कश्यप के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी लोहंडीगुड़ा को ज्ञापन सौंपा गया…

जगदलपुर। आज दिनांक 11/09/2025 को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के चित्रकोट विधानसभा अध्यक्ष कमल बघेल चित्रकोट विधानसभा महासचिव संतु कश्यप के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी लोहंडीगुड़ा को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें ग्राम बाड़ाजी चिंदगुड़ा का रोड को तरीभाटा में बनाया गया है जहां आज चित्रकोट विधानसभा अध्यक्ष कमल बघेल ने रोड में धान रोप रहे है ग्रामीण भी मिलकर इस रोड में रोपा लगा रहे है आज यह के बच्चों को भी स्कूल जाने आने में परेशान हो रहा है फिर भी गांव के सरपंच स्थायी विधायक किसी को भी भी नहीं दिख रहा है।
ग्रामीण गांव के सीसी रोड की गपला होने के कारण गांव में सीसी रोड को दूसरे पारा में निर्माण किया गया जिसके चलते चिंदगुड़ा पारा के ग्रामवासी बहुत परेशान है और जब ग्राम सभा कर भूतपूर्व सरपंच से सीसी रोड निर्माण के बारे में जानकारी मांगी गई तो अभी तक कोई जवाब नहीं दे रहे है जिसके चलते आज ग्राम बाड़ाजी चिंदगुड़ा पारा के ग्रामीण जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के सामने अपनी बात रखी जिसे सुनकर जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता के साथ मिलकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
इसमें जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता पाकलु कश्यप बहादुर भारद्वाज टंकेश्वर पटेल रमाकांत बाकड़ा ज्योतिष नाग परमेश्वर योगेश बैजनाथ गुप्तेश्वर नाग ग्राम पंच केलाबती बुदरी नाग प्रेमलता बाकड़ा दशमी भारद्वाज सरस्वती भारद्वाज उपस्थित रहे है।