अन्य ख़बरें

बिंझिया समाज प्रमुख भुवाल सिंह के नेतृत्व में झारखंड,उड़ीसा से आये समाज के लोगों का जयनगर क्षेत्र अगमन पर किया गया भव्य स्वागत।

Under the leadership of Binjhiya community head Bhuwal Singh, the people of the community from Jharkhand and Orissa were given a grand welcome on their arrival in Jaynagar area.

छत्तीसगढ़/सूरजपुर सितेश सिरदार:– सूरजपुर जिले के जयनगर पंचायत के बिंझिया भवन में झारखंड,उड़ीसा से आये, बिंझिया,समाज सगा बंधुओ का जयनगर क्षेत्र के समाज प्रमुखों के द्वारा नगाडा व फूल माला के साथ स्वागत किया गया,तत्पश्चात बैठक का आयोजन किया गया,जिसमे बिंझिया के सामजिक एकता का परिचय प्रतिक बनाने त्रिस्तीय चुनाव के संबध में चर्चा किया गया,जिस गाँव मे समाज के लोग है,प्रत्येक पंचायतो पर उम्मीदवार खड़े हो, जिसमे हर हाल मे सरपच,जनपद, जिला सदस्य बनाने का आव्हान सामाज प्रमुखों के द्वारा किया गया,जिससे सामाज से सभी लोग विकास कि ओर आगे बढ़ेंगे आर्थिक रूप से राजनितिक रूप शिक्षण रूप से सम्पन्न हो।

Related Articles

Back to top button