CG – लखमा राम नेताम ने पेश की जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-04 से दावेदारी…
लखमा राम नेताम ने पेश की जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-04 से दावेदारी
हरवेल/विश्रामपुरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हुए आरक्षण. होने के बाद पार्टी में समर्पित दावेदार अपने क्षेत्र में लगातार क्षेत्र में लोगों से मुलाकात करना लोगों के बीच में जा में उनमें निजी समस्या को समझने का प्रयास कर रहे हैं।
वहीं चुनाव लड़ने हेतु दावेदारी के नाम सामने आने लगे है। जिसमे बड़ेराजपुर 04 नेताम जी, पूर्व में विधायक प्रतिनिधि एवं आदिवासी संगठन के युवा अध्यक्ष के रूप में रह चुके है. शिक्षा के क्षेत्र में ① राजनीति में एम. ए. ②बी.ली.बी.③पी.जी.डी.सी.ए.4. एन.सी.सी.छात्र रह चुके हैं।
योग्य, शिक्षित, मिलनसार, जुजारु, कर्मठ व्यकित्व के धनी सभी को साथ ले के चलने वाले प्रेम व्यवहार क्षेत्र में प्रभाव शील है इसका इसका फायदा पार्टी में मिलेगा
लखमा राम नेताम ने जिला पंचायत चुनाव लड़ने का फैसला किया है. जिसका क्षेत्र क्रमांक 4 बड़ेराजपुर ग्रामीण क्षेत्र में हैं।
संगठन में जो भी जिम्मेदारी दी गई थी पार्टी में समर्पित होकर उन्होंने काम किया था जैसे उन्हें विश्वास से कांग्रेस पार्टी उन्हें अधिगक्टत प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की मौका देगी।