छत्तीसगढ़

CG – पचपेड़ी में सरकारी नल व बोर कों लेकर शिकायत अब दुसरो की बढ़ी समस्या तहसीलदार से शिकायत निराकरण का इंतजार पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर जिले के मस्तूरी के पचपेड़ी तहसील में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया हैँ जहां गाँव की महिला सरपंच कविता कुर्रे नें दिनांक 17,3,25 कों तहसीलदार के समक्ष दर्जनों लोगों के साथ लिखित शिकायत किया हैँ जो आज पर्यंत यथावत हैँ जिसके कारण ग्रामीण पिने के पानी के लिए जूझते नजर आ रहें हैँ दरअसल सरपंच और ग्रामीणों नें लिखित शिकायत में बताया हैँ की ग्राम पचपेड़ी संपूर्ण सब स्टेशन मोहल्ला वासियों का अनुरोध है कि मोहल्ले में पानी की अत्यंत समस्या है मोहल्ले में एक हैंडपंप है जिसके पास ही एक बोर भी हैँ जिसमे 5 एचपी का मोटर लगाया गया हैँ जो 24 घंटे लगातार चलता हैँ जिसके कारण आसपास की नल से पानी निकलना बंद हो जाता हैँ यह समस्या गर्मी में और बढ़ जाती हैँ जिसके कारण सभी ग्रामीणों कों भारी समस्याओ का सामना करना पड़ता हैँ यह बोर किसी संतोष यादव द्वारा सरकारी नल से महज कुछ ही दुरी पर लगाया गया हैँ जो लोगों के लिए अब बड़ी समस्या बनी हुई हैँ इसी कों लेकर सरपंच पचपेड़ी नें तहसीलदार कों लिखित शिकायत दे कर जल्द से जल्द समस्या कों सुलझा कर पुरे गाँव की समस्या दूर कराने की बात कही हैँ। इसके अलावा सरकारी नल पर किसी प्रदीप जायसवाल के द्वारा कब्ज़ा कर लिया गया हैँ जिससे आम जनों कों भी बड़ी असुविधा हो रही हैँ अब देखना होगा कब तक इसका निराकरण होता हैँ आपको बताते चलें की यह शिकायत मार्च महीने के 17 तारीख 2025 कों किया गया था पर अभी तक इसका निराकरण नहीं हो पाया हैँ।

Related Articles

Back to top button