छत्तीसगढ़

CG Crime News- चोरों का आतंक: भाजपा पार्षद सहित 14 घरों में चोरी, टीवी-लैपटॉप और नकदी समेत कीमती सामान पार….

अंबिकापुर. शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. गांधीनगर थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने बड़ा हाथ मारा है. भाजपा पार्षद सुशांत घोष सहित 14 घरों के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, चोरों ने घरों में घुसकर लैपटॉप, टीवी, नगद राशि और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिए और मौके से फरार हो गए. आज सुबह जब मोहल्ले के लोगों ने ताले टूटे देखे तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

गांधीनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फिलाहल पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Related Articles

Back to top button