धमतरी

नाबालिग के अपहरण व मारपीट के दो आरोपी धमतरी पुलिस की गिरफ्त में…

धमतरी पुलिस चौकी बिरेझर, थाना कुरूद की तत्परता से नाबालिग के अपहरण एवं मारपीट के मामले में दो आरोपी मोतीलाल बघेल उर्फ बल्ला (24 वर्ष) सागर कुमार बघेल (20 वर्ष) (दोनों निवासी ग्राम पटेवा, जिला रायपुर) को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
घटना का विवरण…दिनांक 07.10.2025 की रात्रि को ग्राम संकरी निवासी एक नाबालिग बालक का अपहरण आरोपियों द्वारा इको वाहन (क्रमांक CG04-QH-2857) से किया गया। आरोपियों ने बालक के साथ लोहे के चूड़ा से मारपीट की और उसे अगले दिन संकरी पुल के पास छोड़ दिया गया…

पुलिस की कार्रवाई…पुलिस चौकी बिरेझर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को ग्राम गोजी क्षेत्र से वाहन सहित गिरफ्तार किया एवं घटना में प्रयुक्त इको वाहन और लोहे का चूड़ा जप्त किया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 296(ख), 115(2), 137(2), 140(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button