छत्तीसगढ़

लखनपुर नगर पंचायत कार्यालय में आरटीआई कार्यकर्ता और पार्षद व अध्यक्ष पति के बीच गाली गलौज का वीडियो हो रहा वायरल।



अंग्रेजी में सूचना का अधिकार लगाना बना विवाद की वजह।

सरगुजा जिले के लखनपुर नगर पंचायत कार्यालय आए दिन किसी न किसी मामले को लेकर चर्चा में रहा है। वही लखनपुर नगर पंचायत कार्यालय में आरटीआई कार्यकर्ता और पार्षद व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश साहू के बीच गाली गलौज का वीडियो वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक आरटीआई कार्यकर्ता विकास गर्ग उर्फ बाबू चिनार 13 अक्टूबर दिन सोमवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे लखनपुर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे। कार्यालय से जानकारी प्राप्त करने हेतु अंग्रेजी में सूचना का अधिकार आवेदन लगाया जा रहा था।मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने हिंदी में सूचना का अधिकार आवेदन लगाने कहकर रिसीव देने से मना कर दिया इसी बीच नगर पंचायत अध्यक्ष पति व पार्षद दिनेश साहू वहां पहुंचे और विकास गर्ग उर्फ बाबू चिनार को समझाइस देने लगे।इसी दौरान दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया,और विवाद गाली गलौज तक पहुंच गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,वहीं मुख्य नगर पालिका अधिकारी विद्यासागर चौधरी नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू,पार्षद दिनेश साहू नगर पंचायत कर्मचारी के साथ लखनपुर पुलिस थाना पहुंच आरटीआई कार्यकर्ता विकास गर्ग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने आवेदन दिया है। कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में कर्मिक हड़ताल की चेतावनी भी दी गई है।

Related Articles

Back to top button