Oplus_131072
छत्तीसगढ़ के धमतरी से बड़ी खबर निकाल आ रही हैं जहां सिहावा थाना क्षेत्र के पाईकभाठा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया…रायपुर से बेलर वापस आ रही दीपक ट्रैवल्स की बस सवारी उतारने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी, तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक आकर बस से जा टकराई…टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के पीछे बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया…घटना में बाइक के पीछे बैठे पवन कुंजाम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक चला रहा युवक दुलेश ध्रुव घायल हो गया…घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से नगरी अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है…स्थानीय सूचना के बाद मौके पर सिहावा पुलिस पहुंचकर जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।