छत्तीसगढ़

CG News- शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई: लंबे समय से अनुपस्थित और शराबखोरी के आरोप में प्रधान पाठक व दो शिक्षकों को किया निलंबित…..

बिलासपुर। शिक्षा विभाग ने लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक के अलावा शराबखोरी करने वाले प्रधान पाठक और शिक्षक को निलंबित किया गया है। अनुशासनहीनता मान जिला शिक्षा अधिकारी और संयुक्त संचालक शिक्षा ने कार्रवाई की है। तीनों मामला बिलासपुर जिले के अलग-अलग विकासखंड का है।

पहला मामला तखतपुर विकासखंड का है यहां शासकीय प्राथमिक शाला कठमुंडा में सहायक शिक्षक रमाकांत कुर्रे पदस्थ हैं। वे 11 अगस्त 2021 से 22 अगस्त 2025 तक अनुपस्थित रहे और अनियमित अनुपस्थिति के कारण बच्चों के अध्ययन स्तर पर असर पड़ा। जिसके चलते जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने उन्हें निलंबित कर दिया।

दूसरा मामला कोटा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला औरापानी का है। यहां पदस्थ प्रधान पाठक बृजलाल मरावी रोजाना शराब पीकर स्कूल जाते हैं और बच्चों को पढ़ाने में ध्यान नहीं देते। इसके अलावा स्कूल में बच्चों के लिए पकाए जाने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता पर भी ध्यान नहीं देते। शिकायत मिलने पर जांच के बाद उन्हें भी निलंबित किया गया है।

तीसरा मामला मस्तूरी विकासखंड का है। यहां शासकीय प्राथमिक शाला रहटाटोर में सामाजिक अंकेक्षण के लिए शासकीय प्राथमिक शाला मानिकचौरी के शिक्षक गोटीलाल मार्शल गए थे। यहां उनका प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक के साथ शराब पीते और नॉनवेज खाते वीडियो वायरल हुआ था। मामले में प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने पहले ही निलंबित कर दिया है। वही डीईओ के प्रतिवेदन के बाद संयुक्त संचालक ने शासकीय प्राथमिक शाला मानिकचौरी के शिक्षक गोटीलाल मार्शल को भी निलंबित कर दिया है।

Related Articles

Back to top button