छत्तीसगढ़

CG – राजपूताना इंटरनेशनल में आयोजित Strong Woman Power Club के किटी फेस्टिवल डे सेलिब्रेशन में महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया…

राजपूताना इंटरनेशनल में आयोजित Strong Woman Power Club के किटी फेस्टिवल डे सेलिब्रेशन में महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

रायपुर। इस रंगारंग कार्यक्रम में गेम्स, फन, किटी, और फूड का आयोजन किया गया था। नए सदस्यों का स्वागत किया गया और व्यवसायिक चर्चा भी हुई।

Strong Woman Power Club की टीम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें संस्थापक नीता थापा, कोषाध्यक्ष रूबी सिंह,सचिब प्रज्ञा वैश्नव, सहसचिव स्वाति पांडा, मिड़िया हैड तिलका साहू विमला भण्डारी, रूपा चौधरी, रूपा झा,मंजू, वर्षा सोनी, पायल तिवारी,वरिष्ठ सदस्य शामिल थीं।

महिलाओं और बच्चों ने अपने प्रदर्शन से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। सभी प्रतिभागियों क़ो पुरस्कार दीया गया।

इस प्रकार से स्ट्रांग वुमन पावर क्लब हर महिला को हर प्रकार से आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है।

Related Articles

Back to top button