छत्तीसगढ़

CG- मछली पकड़ने गया युवक रहस्यमय तरीके से लापता…तलाश के दौरान तालाब में मिली लाश, इलाके में मचा हड़कंप….

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक युवक की लाश तालाब में मिलने से (Talab Me Mili Yuvak Ki Lash) हड़कंप मच गया है। युवक मछली पकड़ने निकला था, तभी से वह लापता था। इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।

तालाब में मिली युवक की लाश

यह पूरा मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है। यहां एक युवक का शव तालाब में मिली है। बताया जा रहा है कि वह मछली पकड़ने की बात कहकर निकला था, जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की तो उसका शव तालाब में मिला। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है।

मछली पकड़ने निकला युवक नहीं लौटा वापस

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान अश्ववनी नेताम के रुप में की गई है। वह मुजगहन गांव का रहने वाला था और शनिवार की सुबह खेत में खाना खाकर वह नाचन तालाब में मछली पकड़ने गया था। काफी देर बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की। इसके बाद अश्ववनी की डंगनी तालाब के किनारे मिला। वहीं उसका साइकिल भी पड़ा मिला। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब खोजबीन शुरु की तो उसकी लाश तालाब से बरामद हुई। आशंका जताई जा रही है गहरे पानी में डूबने या फिर दलदल में फसने से उसकी जान गई होगी। फिलहाल पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है।

Related Articles

Back to top button