CG:एक दिवसीय लोक कला महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा
कार्यक्रम


संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा, अंतर्गत ग्राम गब्दा (पिरदा) मे जय मां महामाया जस झांकी मंडली समिति द्वारा आयोजित एक दिवसीय लोक कला महोत्सव में पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा, उपस्थित हुए इस अवसर पर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि जैसा की लोक कला महोत्सव हमारे धार्मिक संस्था का एक प्रमुख केंद्र है तथा गांव में एक महोत्सव के रूप में मनाया जाता है जिससे हमें सीख मिलती है कि अपने गांव में भाईचारा एकता , बनाए रखने के लिए लोक महोत्सव पर्व को त्योहार मुख्य रूप से मनाया जाता है लोक कला तथा जस गायन के रूप में हम अपनी संस्कृति को समृद्ध करते हैं तथा इससे न केवल आपसी भाईचारा बढ़ता है बल्कि गांव में रौनकता भी आती है शक्ति की आराधना पूरे संसार में की जाती है और इसी शक्ति के आराधना आज हमारे ग्राम में हो रही है जो अत्यंत ही हर्ष का विषय है तथा आयोजन समिति को मैं इसके लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं इस कार्यक्रम में उपस्थित सीमा टिकरिया सदस्य जनपद पंचायत बेरला निहाल परगनिहा चितरेन निषाद सूरज निषाद मंचस्थ मण्डली सहित भारी संख्या में ग्रामवाशी एवं कार्यकर्ता उपस्थित है




