अन्य ख़बरें

तेज रफ्तार बाइक सवार सामने जा रही मोटरसाइकिल से टकराया ,मिडिया कर्मियों ने अस्पताल भेजा


((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–
हवा में बातें करते तेज रफ्तार एक बाइक सवार अपने सामने जा रही मोटरसाईकल को ठोकर मार खुद को जख्मी कर लिया इतना ही नहीं तीसरे बाइक को भी जद में ले लिया गनीमत की सामने वाले दोनों मोटर साइकिल सवार महफूज रहे। लेकिन तेज गति से चल रहे बाइक सवार नाम पता अज्ञात अपने बाइक सहित सड़क पर गिर पड़ा। जिससे उसके सिर तथा शरीर के दूसरे अंगों हाथ पैर में गंभीर चोटे आई। स्थानीय मीडिया कर्मियों ने घायल युवक को आटो रिक्शा के सहायता से लखनपुर अस्पताल भिजवाया जहां घायल का इलाज चल रहा है।
दरअसल यह घटना 3 दिसम्बर दिन बुधवार के करीब 4 बजे की है राष्ट्रीय राजमार्ग 130 अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग में लोगों का भीड़ और उपर से तेज गति से बाइक चला रहे युवक अपना नियंत्रण बाइक पर खो दिया और सामने एवं बाजू से गुजर रहे मोटरसाइकिल से जा टकराया। जिसका खामियाजा खुद को भूगतना पड़ा। कुछ लम्हे के लिए मुख्य मार्ग में आवाजाही बाधित हुई।

Related Articles

Back to top button