CG – कांग्रेस नेता के बेटे समेत रसूखदार युवकों का गैंग गिरफ्तार, इस कारनामे को दिया अंजाम……

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हाईवे पर गाड़ियां खड़ी कर बर्थडे मनाने का मामला सामने आया है। बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए रसूखदार युवकों का गैंग नेशनल हाईवे पर पहुंचा, जहां उन्होंने तीन कारों को नेशनल हाईवे पर खड़ी कर दी, इसके बाद कार के बोनट पर केक रखकर बर्थडे सेलिब्रेट किया। केक कटिंग से पहले युवकों ने जमकर आतिशबाजी भी की। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सड़क जाम कर केक काट रहे करीब दर्जनभर युवाओं को पकड़ा।
पुलिस ने सार्वजनिक जगह पर वाहन रोककर यातायात बाधित करने और कार के ऊपर जन्मदिन मनाने पर सभी युवकों के खिलाफ धारा 285 बीएनएस और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं 119/177 और 122/177 के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही तीनों वाहन जब्त कर लिए गए हैं।
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है। उनके खिलाफ अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। इसके अलावा वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित करने के लिए आरटीओ कार्यालय को रिपोर्ट भेजी गई है।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सुजल देवांगन का जन्मदिन था। बताया जा रहा है कि वह कांग्रेस नेता का बेटा है। उसके साथ रसूखदार कारोबारियों के बेटों में सागर मनचंद, राजवीर हुरा, प्रिंस गागवानी, साहिल सचदेव, उत्कर्ष खरे, मुस्तफा लक्ष्मीधर, पीयूष जायसवाल, पीयूष शिवहरे, रोशन मंगलानी, पल आहुजा, शुभम साहू शामिल थे।



