अन्य ख़बरें

समिति में धान खरीदी का लिमिट बढ़ाएं तभी बेच पाएंगे सभी किसान धान – भानु राजवाड़े।


((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–
वर्तमान में धान खरीदी छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा प्रत्येक समितियां में किसानों के द्वारा उपार्जित धान खरीदा जा रहा है इसको लेकर के शासन प्रशासन विशेष तौर से कार्य कर रहे हैं वही आज किसानों का हाल-चाल जानने के लिए युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष भानु राजवाड़े के द्वारा सहकारी समिति निम्हा का निरीक्षण किया गया जिस दौरान किसानों से धान खरीदी में मिल रही सुविधा एवं समस्या के बारे में किसानों से चर्चा किया किसानों के द्वारा बताया गया कि विगत दिन जिस प्रकार से धान खरीदी के लिए रकबा सुधार एवं अन्य कार्य को लेकर के समस्या होती थी वर्तमान में टोकन को लेकर के भी काफी समस्या हो रही है धान खरीदी केंद्र में इन दोनों किसानों के पास टोकन की समस्या है जब इसके बारे में समिति प्रबंधक से जानना चाहा तो वहां पर यह पता चला कि धान खरीदी का लिमिट ही कम है इसलिए काफी किसान टोकन के लिए परेशान हो रहे हैं इस संबंध में युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भानु राजवाड़े के द्वारा कहा की समस्या को देखते हुए धान खरीदी के लिमिट समिति में बढ़ाई जाएं ताकि किसान अपना उत्पादित धान आसानी से समिति में बेच सके साथ ही टोकन के लिए किसानों को दर दर न भटकना पड़े, इस दौरान समिति प्रबंधक के द्वारा धान खरीदी का लिमिट बढ़ाई जाने हेतु उच्च अधिकारी को जानकारी प्रेषित की गई है यह जानकारी प्राप्त हुआ इस दौरान युवा कांग्रेस कमेटी के महासचिव गुंजन सारथी सहित अन्य किस गण उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button