गौ आश्रय धाम में खराब पड़े सोलर सिस्टम की समस्या हुई दूर,मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के पहल से मिली बड़ी राहत।

((नयाभारत सितेश सरगुजा)):–
गौ आश्रय धाम में लंबे समय से खराब पड़े सोलर सिस्टम के कारण सेवकों को पानी की आपूर्ति में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। बार-बार गुहार लगाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था, जिससे गौ वंश को पानी की कमी झेलनी पड़ रही थी।
थक-हारकर गौ सेवकों ने अपनी पीड़ा मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के समक्ष रखी। समस्या की गंभीरता को समझते हुए केबिनेट मंत्री ने तत्काल संज्ञान लिया और राजधानी रायपुर स्थित संबंधित विभाग को फ़ोन कर तुरंत प्रभाव से समाधान के निर्देश दिए।
मंत्री के निर्देश मिलते ही क्रेडा विभाग हरकत में आया, और शीघ्र कार्रवाई करते हुए खराब पड़े सभी पुराने पैनलों को हटाकर नए सोलर पैनल स्थापित किए गए। इससे गौ वंश के लिए पानी की आपूर्ति पुनः सुचारू हो गई और सेवकों को बड़ी राहत मिली।
गौ आश्रय धाम परिवार मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के इस त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई के लिए हृदय से आभार प्रकट करता है।
