NH 130 पर हादसा: इनोवा कार की टक्कर से महिला की मौके पर मौत।

((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–
लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित केवरा गांधी चौक के पास एक हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार इनोवा कार ने सड़क पार कर रही लगभग 55 वर्षीय एक महिला को जोरदार ठोकर मार दी। इस भीषण टक्कर के कारण महिला को सर और शरीर में गंभीर चोटें आईं और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतिका की पहचान ग्राम केवरा, थाना लखनपुर निवासी सावित्री गोंड के रूप में हुई है।
हादसे के बाद, इनोवा कार का चालक तुरंत वाहन लेकर घटनास्थल से फरार हो गया। सूचना मिलने पर लखनपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार चालक तथा वाहन का पता लगाने में जुटी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
