अन्य ख़बरें

अवैध धान भंडारण को लेकर प्रशासनिक टीम की दबिश डेढ़ सौ बोरी धान जप्त।


((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–
सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर के निर्देशन अनुसार अवैध धान भंडारण और परिवहन को लेकर प्रशासनिक टीम के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सरगुजा कलेक्टर के निर्देशन पर एसडीएम वन सिंह नेताम के मार्गदर्शन में प्रशासनिक टीम के द्वारा जांच के दौरान घर में अवैध भंडारण किया लगभग डेढ़ सौ बोरी धान 60 क्विंटल जप्त करते हुए मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।मुखबिर की सूचना मिलने उपरांत प्रशासनिक टीम के नायब तहसीलदार उमेश तिवारी के नेतृत्व में खाद्य निरीक्षक सतपाल सिंह के द्वारा 16 अक्टूबर दिन मंगलवार की सुबह ग्राम कुन्नी निवासी गणेश यादव के घर में दबिश देते हुए डेढ़ सौ बोरी धान जप्त किया गया है। जिसका वजन लगभग 60 क्विंटल लगभग 143340 रुपए आका जा रहा है। खाद्य निरीक्षक सतपाल सिंह ने कहा कि अवैध धान भंडारण और परिवहन को लेकर यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। धान खरीदी प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों पर नियमों के तहत आगे भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button