अन्य ख़बरें
उरांव समाज का सामाजिक महासम्मेलन का हुआ आयोजन।

((नयाभारत सितेश सिरदार सरगुजा)):–
सरगुजा जिले के लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के लखनपुर विकासखंड के ग्राम अरगोती छापरनाका में 18 दिसंबर दिन गुरुवार की सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कुडुख आदिवासी उरांव सेवा एवं समाज कल्याण समिति सरगुजा के द्वारा सामाजिक महासम्मेलन 2025 का आयोजन किया गया। इस समस्मेलन जिले के लखनपुर, उदयपुर,लुण्ड्रा, मैनपाट ब्लॉक के लगभग 3000 से अधिक उरांव समाज के लोग शामिल हुए। सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करते हुए महासम्मेलन का शुभारंभ किया गया। मंच से उराव समाज के 3000 लोगों को संविधान की शपथ दिलाई गई। इस महासम्मेलन में उराव समाज के इतिहास पर चर्चा, सामाजिक चिंतन, सामाजिक कुरीतियों को दूर करते हुए एक जुटता पर चर्चा समाज के युवा वर्ग हेतु रोजगार सृजन हेतु मार्गदर्शन को लेकर विषय वार चर्चा किया गया। उरांव समाज महासम्मेलन के कार्यक्रम अध्यक्ष मनबहाल मिंज ने कहा कि विगत 4 सालों से गांव गांव मोहल्ले मोहल्ले जाकर समाज के लोगों को जगाने जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस बीच महासम्मेलन आयोजन को लेकर निर्णय लिया गया और महासम्मेलन के माध्यम से समाज के बीच फैली बुराइयों को दूर कर अच्छाइयों को ग्रहण करने का संदेश दिया है। साथी उन्होंने समाज के नव युवकों से नशा पान और सामाजिक बुराई से दूरी बनाकर बेहतर शिक्षा ग्रहण कर व्यापार बिजनेस के साथ आगे बढ़े। इस दौरान पूर्व जनपद अध्यक्ष मोनिका सिंह, गीता मिंज सोनमती तिर्की, मधु कुजूर, बिहारी लाल तिर्की, बड़ा फादर आईजेक कुजूर, लेवल कुजूर सोमवार साय,आशा तिर्की, राम लाल एक्का, प्रकाश चंद खलखो, सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद।


