अन्य ख़बरें

खलिहान में रखे पैरावट में लगी आग,जलकर हुआ खाक,फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची मौके पर पाया आग पर काबू।


((नयाभारत सितेश सिरदार सरगुजा)):–
सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लहपटरा के बडखा पारा में 18 दिसंबर दिन गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे किसान के खलिहान में लगे पैरावट में आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पैरा जलकर खाक हो चुका था। वही किसानों को पैरा जल जाने से मवेशियों के लिए चारा की समस्या उत्पन्न हो गई है।लगभग ₹50000 की क्षति 4 किसानों को हुई है। ग्रामीण आनंद राजवाड़े, हीरासाय राजवाड़े, विजय पाल, केवल राम के द्वारा बताया गया कि गांव के ही सुपारी लाल के द्वारा ईट बनाने के लिए साफ सफाई कर कचरे में आग लगा दिया गया था। जिसके बाद आग की चिंगारी किसानों के खलिहान तक पहुंच गई और पैरावट में आग गई देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप ले लिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम गांव पहुंची और जब तक आग पर काबू पाया जाता तब पैरा जलकर खाक हो चुका था।

Related Articles

Back to top button