छत्तीसगढ़
CG – बस्तर पुलिस ने विवेचकों द्वारा विवेचना में गुड प्रैक्टिस लाने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया…
बस्तर। बस्तर पुलिस द्वारा लगातार आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा विशेष रुचि लेकर बेसिक पुलिसिंग को बेहतर करने की दिशा में कार्य कराया जा रहा है।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 18/01/2025 को विवेचकों द्वारा विवेचना में गुड प्रैक्टिस लाने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में नए कानून, एनडीपीएस प्रकरण, साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
उक्त कार्यशाला में जिला उप व सहायक संचालक अभियोजन अधिकारी आर के मिश्रा, प्रमोद धृतलहरे, समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी व थाना के विवेचक गण उपस्थित थे।