CG – बस्तर संभाग संयोजक एवं बस्तर जिला उपाध्यक्ष भुवनेश्वर कश्यप की जन्म दिन मनाई धूम धाम से…

बस्तर संभाग संयोजक एवं बस्तर जिला उपाध्यक्ष भुवनेश्वर कश्यप की जन्म दिन मनाई धूम धाम से
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन महासंघ के बस्तर संभागीय संयोजक एवं बस्तर जिला उपाध्यक्ष भुवनेश्वर कश्यप के जन्म दिवस पर बहुत सारे बच्चों कि भिड़ दिखाई पड़ी । कश्यप लोगों के बीच अपनी पहचान अच्छी तरह से बनाए हैं। छोटों से प्रेम बड़ों का सम्मान करके यह बस्तर जिला के हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाई है।
जिला के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि ने दी बधाई
बस्तर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पदस्थ विभिन्न पदाधिकारी एवं जिला के उच्च जनप्रतिनिधि ने कश्यप जी को जन्मदिन के अवसर पर बधाई देते हुए कहा की भुवनेश्वर कश्यप काफी सरल स्वभाव के हैं वे संघर्षशील व्यक्ति हैं काफी मेहनती है । उनके इस जन्म दिन कि हार्दिक शुभकामनाए एवं बधाई।
कश्यप के जन्मदिन पर दीक्षा अलग ही माहौल
बच्चों की भीड़ बड़ों का यह प्यार का सब्जी के जन्मदिन पर मिलना बहुत ही स्वाभाविक बात है उनका स्वभाव से आज इतने लोग उनके जन्मदिन पर पहुंचे।


