राजनीति और कुर्सी नहीं वार्ड का विकास करना हमारा मिशन होगा – नवनीत चांद
मुक्ति मोर्चा ,जनता कांग्रेस का एक दिन के दो दो वार्डों का दौरा लगाया मदन मोहन एवं चन्द्रशेखर वार्ड में जनचौपाल...
राजनीति और कुर्सी नहीं वार्ड का विकास करना हमारा मिशन होगा – नवनीत चांद
मुक्ति मोर्चा, जनता कांग्रेस का एक दिन के दो दो वार्डों का दौरा लगाया मदन मोहन एवं चन्द्रशेखर वार्ड में जनचौपाल।
जगदलपुर। निगम वार्डों में जनता से मिल रहा जबरदस्त प्रतिसाद को लेकर उत्साहित जनता कांग्रेस जे व बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा नेता नवनीत चांद ने पदाधिकारीयों ,कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय मदनमोहन के साथ चन्द्रशेखर वार्ड में जनचौपाल लगाया।
मदनमोहन के वार्डवासियों ने खुलकर कहा – एक बार जीतने के बाद मुँह नहीं दिखाते ऐसे नेता हो जो हर समय लड़ने साथ रहे नवनीत चांद ऐसे नेता है जो जनता के साथ सडक की लड़ाई में साथ होते हैं।
वहीं चन्द्रशेखर वार्ड वासियों ने कहा कि वार्ड में आजतक बुनियादी समस्याओं का हल नहीं जो कुर्सी में बैठे हैं वे सुनते नहीं। नवनीत ने कहा कि – वार्डों में यह हाल है तो बड़ी बडी बातें करने वाले कहां ग़ायब हो जाते हैं ।हम जनता के साथ मिलकर।लड़ेंगे अभी भी और आगे भी।
लगातार वार्डों के दौरे को लेकर नवनीत का काफिला उक्त दोनों वार्ड में पहुंचा जहाँ जनचौपाल में भारी संख्या में वार्डवासियों ने उनसे मुलाकात की और वार्ड के समस्याओं को सामने रखा और कहा कि मुक्तिमोर्चा ,जनता कांग्रेस पहली पार्टी है जो जनता के साथ खड़ी।
इस अवसर में मनोज, प्रिया यादव, महताब सिंग, नीलकंठ दास, सन्नी, कांति, किरण नाग, संगीता सरकार,सोनाधर बघेल आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।