जिला समाचार

जनता कांग्रेस मुक्ति मोर्चा नेताओं ने किया गुरु घासीदास एवं संजय नगर वार्ड का दौरा…

संभागीय अध्यक्ष नवनीत ने कहा - हम निभाएंगे अपनी जिम्मेदारी पर विकास के लिए जनता की भूमिका हर स्तर पर जरूरी है...

जनता कांग्रेस मुक्ति मोर्चा नेताओं ने किया गुरु घासीदास एवं संजय नगर वार्ड का दौरा।

संभागीय अध्यक्ष नवनीत ने कहा – हम निभाएंगे अपनी जिम्मेदारी पर विकास के लिए जनता की भूमिका हर स्तर पर जरूरी है

जगदलपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर लगातार जगदलपुर के विभिन्न वार्ड दौरे दौरान आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संभागीय अध्यक्ष एवं मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद ने स्थानीय गुरु घासीदास वार्ड एवं संजय नगर दोनों वार्डो का दौरा किया एवं वहां जन चौपाल लगाकर वार्ड वासियों से मुलाकात कर उनसे चर्चा की गई।

इस जन चौपाल और दौरे को लेकर चाँद ने कहा कि विकास चाहे शहर का हो या वार्ड का जनता को जागरूकता के साथ अपनी भूमिका निभाने का अवसर मिलना चाहिए चुनाव के बाद जनप्रतिनिधि उनके संपर्क में रहे ऐसे जनप्रतिनिधि और नेता से ही जनता जुड़ती है और उनके बीच जागरूकता भी फैलती है।

गुरु घासीदास वार्ड वासियों ने इस अवसर पर उनका स्वागत किया एवं गुरु घासीदास वार्ड में व्याप्त समस्याओं के साथ विकास के मुद्दे पर भी खुलकर चर्चा की और कहा कि बात विकास की है तो वह सब साथ हैं परंतु वार्डों की समस्या का निराकरण होना चाहिए ।वही संजय नगर वार्ड में जनता कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष ने जन चौपाल लगाया और लोगों से सीधी बातचीत कीजहां वार्ड वासियों ने साफ सफाई राशन पेंशन शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसे विषयों पर अपनी बात रखी।

इस दौरान, मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी के रूप में, कृष्णा, नीलकंठ दास, मेहताब सिंह, धन सिंह बघेल, संगीता सरकार, प्रिया यादव, किरण नाग, श्रद्धा कुमरे, संतोष सिंह, रॉडरिक सोम, आदि एवं बहुत आज संख्या में कार्यकर्ता व वार्ड वासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button