CG – मस्तूरी के चकरबेढ़ा में उचित मूल्य दुकान संचालक की भारी लापरवाही फ़ूड इंस्पेक्टर और एसडीएम से भी जनता नाख़ुश कलेक्टर से न्याय की उम्मीद पढ़े पूरी ख़बर
CG – मस्तूरी विकास खण्ड में मल्हार के पास स्थित ग्राम पंचायत चकरबेढ़ा इन दिनों पुरे बिलासपुर जिले में खूब सुर्खियां बटोर रही है इसके पीछे सरकार की कल्याणकारी योजना से मिलने वाली राशन जैसे चांवल नमक शक्कर जो दुकान में संचालक द्वारा वितरण ही नहीं किया जा रहा बताया जाता है यहाँ उचित मूल्य की दुकान कों संचालित करने वाले लोगों पर लगातार लोगों कों छलने और उनके हिस्से का राशन नहीं देनें का आरोप लगाते हुए गाँव के लोगों ने पहले मस्तूरी एसडीएम प्रवेश पैकरा से शिकायत की और यहाँ कार्रवाई नहीं होनें पर लोंग बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल के पास इस घपलेबाज संचालक के खिलाफ लिखित शिकायत लेकर पहुंचे और शिकायत में बताया गया की विषयांतर्गत लेख है कि ग्राम पंचायत चकरबेढा के राशन दुकान संचालक के द्वारा इस माह जनवरी का अंगूठा लगवाकर कार्डधारीयों को खाद्य समाग्री नही दिया जा रहा है। इस विषय में सवाल करने पर उनके द्वारा टाल-मटोल कर निम्न लिखित जवाब दिया जा रहा है
1 शासन द्वारा चॉवल नही भेजा आया है ।
2 कहीं और से चॉवल खरिद कर वितरण करेंगे।
3 कार्डधारी को चाँवल के बदले रूपये पैसे (रकम ) दे देंगे ।
इस तरह की बाते किया जा रहा है तथा पी.डी.एस.भवन बंद कर,घर में बैठ कर अंगूठा लगवाया जा रहा है,एवं अपनी पूहँच का रॉब दिखाना,अनियमितता के साथ चाँवल वितरण करना इस तरह के क्रियाकलाप कर रहे है,जिसके कारण आम जनता इनकी इस रवैया से तंग आ चुके है,जिसके कारण इसके पूर्व दो बार इनके खिलाफ शिकायत किया जा चूका है। पर अब तक कोई संतोष जनक कार्रवाई नहीं की गई है वही ग्रामीण फ़ूड इंस्पेक्टर और मस्तूरी एस डी एम से भी नाखुश दिखे उनका कहना है की मस्तूरी के जिम्मेदार कभी भी मस्तूरी की जनता की समस्या कों गंभीरता से नहीं लेते और यही कारण है की उनको बिलासपुर जिला मुख्यालय अपनी समस्या कों लेकर जिलाधीश के पास जाना पड़ा अब देखना होगा इनकी समस्या कब दूर होती है और कब इनकों न्याय मिलता है ग्रामीणों कों बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल से भारी उम्मीद।




