धमतरी

धमतरी पुलिस का राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह – 2026 सफलतापूर्वक सम्पन्न…जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की गरिमामय उपस्थिति में जन-जागरूकता अभियान का समापन…

धमतरी…
“सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” के संदेश के साथ माह भर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के साथ गांधी मैदान में समापन एवं सम्मान समारोह

पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में जिले में आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 का आज दिनांक 31 जनवरी 2026 को गांधी मैदान, धमतरी में समापन एवं सम्मान समारोह के साथ सफलतापूर्वक समापन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पमाला अर्पण कर किया गया।
यह आयोजन “सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” की भावना के साथ किया गया, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों में सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना रहा।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित प्रमुख गतिविधियां
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत धमतरी पुलिस एवं यातायात पुलिस द्वारा जिलेभर में—
● हेलमेट जागरूकता रैली
● वाहन चालकों हेतु नेत्र परीक्षण एवं
● स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
● लर्निंग लाइसेंस शिविर
● हेलमेट लगाने वाले दोहिया वाहन चालकों का सम्मान
● सारथी सम्मान
● यातायात नियमों की जानकारी
● स्कूल, कॉलेज एवं सामाजिक संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
● सड़क सुरक्षा पर जन-जागरूकता : जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के प्रेरक उद्बोधन

● महापौर श्री रामू रोहरा
महापौर श्री रामू रोहरा ने कहा कि नागरिकों को जागरूक करने हेतु सड़क सुरक्षा कार्यक्रम को एक सप्ताह से बढ़ाकर एक माह किया गया। उन्होंने शराब पीकर वाहन न चलाने एवं नियमों के पालन की अपील की।

● पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री सूरज सिंह परिहार
पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने बताया कि विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों के सकारात्मक परिणामस्वरूप सड़क दुर्घटनाओं में 8 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है, जिसे आगामी समय में 12 प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने नाबालिगों को वाहन न चलाने देने एवं हेलमेट–सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग की अपील की।

● कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा
कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा ने कहा कि हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग कर हम अपनी जान बचा सकते हैं। सड़क दुर्घटनाओं में अनेक परिवार उजड़ जाते हैं, जिसका गहरा प्रभाव पूरे परिवार की मानसिक, सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति पर पड़ता है। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष लगभग 200 से अधिक लोगों की मृत्यु सड़क दुर्घटनाओं में होती है, जबकि इससे कहीं अधिक लोग घायल होते हैं।

● डीएफओ श्री श्रीकृष्ण जाधव
डीएफओ श्री श्रीकृष्ण जाधव ने अपने परिवार से जुड़े एक दुर्घटना अनुभव को साझा करते हुए बताया कि सीट बेल्ट नहीं लगाने से जान चली जाती है, इसलिए हेलमेट एवं सीट बेल्ट को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए।

●सम्मान समारोह : सम्मानित व्यक्तियों की सूची…
● यातायात शाखा के सम्मानित अधिकारी एवं कर्मचारी,यातायात प्रभारी उप निरीक्षक श्री खेमराज साहू,उप निरीक्षक श्री रामकृष्ण साहू
सहायक उप निरीक्षक श्री बोधन सिंह ध्रुव
श्री मोहन निषाद
*प्रधान आरक्षक* -चमन सिंह
जितेन्द्र कृदत्त, उत्तम साहू, पेमन साहू, दौलत मरकाम, ठाकुर राम सिन्हा, देवेन्द्र कुमार गजेन्द्र
*आरक्षक*- कीर्तन भारती, धर्मेन्द्र जांगड़े, बालमुकंद रात्रे, गणपत डिंडोलकर
राजीव साहू, तरुण साहू, दिनेश कुमार साहू, महेन्द्र कुमार पटेल, शत्रुघन मरकाम, टोमन लाल सिन्हा, मनीष पीले
पुनसिंग साहू, कीर्तन लाल यादव, उमेश ढीमर, कृपानिधि गजेन्द्र, संदीप यादव, जीवन साहू, योगेश गौतम

● सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता करने वाले “गुड सेमेरिटन”
चन्द्रशेखर साहू,योगेन्द्र साहू,मानसिंह टंडन
,नीलकंठ ठाकुर,सुनील कुमार साहेब, इंद्रजीत साहू गुजरा,मंजु माही रात्रे,रोशन राठी,शुभम रणसिंह,प्रदीप सोनकर
● यातायात जागरूकता में सहयोगी
राजेंद्र चंद्राकर
शिवा प्रधान
● एक्जैक्ट फाउंडेशन रुद्री – गीत प्रस्तुति करने वाले छात्र
जयश्री सोलेकर
दामिनी सोलेकर
प्रशांत साहू

● नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोगी मेडिकल टीम
श्रीमती सुमति साहू
श्री इंद्रजीत साहू
श्री भोपेन्द्र साहू
श्री संतोष साहू
श्री लोमेश कुर्रे
श्री चितेश साहू
● अन्य सम्मानित सहयोगी संस्थाएं
रेड क्रॉस सोसाइटी
फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर
जय छत्तीसगढ़ महतारी सेवा संस्थान
शाश्वत उत्सर्ग यूथ थिएटर ग्रुप
एनसीसी कैडेट, पीजी कॉलेज धमतरी
लायनेस क्लब धमतरी

● *विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताएं*-:
यातायात जागरूकता संबंधी वाद-विवाद, रंगोली, स्लोगन, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले—
सर्वोदय इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल धमतरी,सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल रुद्री,ऋग्वेद एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल धमतरी,विद्या कुंज लोहारसी धमतरी
मां विंध्यवासिनी स्कूल धमतरी
के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

● धमतरी पुलिस की अपील
धमतरी पुलिस द्वारा नागरिकों से अपील की गई कि सड़क सुरक्षा को जीवन का संकल्प बनाएं।
यह संदेश दिया गया कि सड़क सुरक्षा केवल एक माह का अभियान नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की निरंतर जिम्मेदारी है।

●उक्त समापन कार्यक्रम में विधायक धमतरी श्री ओंकार साहू, महापौर धमतरी श्री रामू रोहरा, कलेक्टर धमतरी श्री अविनाश मिश्रा, डीएफओ श्री श्रीकृष्ण जाधव, सीएसपी श्री अभिषेक चतुर्वेदी, डीएसपी सुश्री मोनिका मरावी, सुश्री मीना साहू, यशकरण दीप ध्रुव, वैज्ञानिक अधिकारी अमित कुमार पटेल, सीएमएचओ श्री कौशिक, जिला परिवहन अधिकारी श्री अब्दुल मुजाहिद, थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी, पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि, समाजसेवी, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button