नगर लखनपुर में मनाया गया प्राण प्रतिष्ठा दिवस, महाआरती- कीर्तन भजन का हुआ आयोजन।
Pran Pratistha Day was celebrated in city Lakhanpur, Maha Aarti-Kirtan Bhajan was organized.
लखनपुर सितेश सिरदार :- वर्ष भर पहले अयोध्या पुरी में हुये भगवान श्रीराम लला माता सीता लक्ष्मण प्रतिमा प्राण प्रतिषठा के उपलक्ष्य में 22 जनवरी दिन बुधवार को नगर लखनपुर सहित आसपास ग्रामीण इलाकों में प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ समारोह उत्साह के साथ मनाया गया।
प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर जगह जगह दीप प्रज्वलित कर खुशी मनाई गई।लखनपुर के प्राचीन राममंदिर (ठाकुर बाडी,)भवानी मंदिर के अलावा श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों में दीप प्रज्वलित किये । मंदिरों में महाआरती किये गये संकीर्तन का आयोजन हुआ। सभी के घरों में शाम 7 बजे दीपमाला सजाकर आतिशबाजी करते हुए दीपावली जैसा उत्सव मनाया गया। लखनपुर के अति प्राचीन
राम मदिर , में भगवान श्री रामलला माता सीता लक्ष्मण हनुमान जी के दर्शन पूजन किये गये। वही भवानी मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित कर नगर वासियों ने प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाया। प्रसाद वितरण किये गये। मंदिरों में भक्तों की अपार भीड़ लगी रही।