CG:कांग्रेस पार्टी की कर्मठ युवा नेत्री योगिता साहू अंतिम दिन जमा करेंगी नामांकन पत्र.. बेमेतरा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से मजबूत दावेदारी..
भाठासोरी क्षेत्र 12
कांग्रेस पार्टी की कर्मठ युवा नेत्री योगिता साहू अंतिम दिन जमा करेंगी नामांकन पत्र.. जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से मजबूत दावेदारी..
(संजू जैन7000885784 )बेमेतराबेमेतरा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के लिए कांग्रेस पार्टी की प्रबल दावेदार श्रीमती योगिता साहू नामांकन के अंतिम दिन अपना नामांकन जिला पंचायत भवन में जमा करेंगे इस दौरान योगिता साहू के साथ कांग्रेस पार्टी के नेता और क्षेत्र की जनता बड़ी संख्या में मौजूद होगी, कांग्रेस प्रत्याशी योगिता साहू ने जानकारी देते हुए बताया है कि, पार्टी ने जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंप है उसे पूरा करने के लिए पूरी मेहनत के साथ लगी हुई है, क्षेत्र क्रमांक 12 में लगातार जनता का आशीर्वाद मिल रहा है, इतना ही नहीं क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है जिसे चुनाव के बाद व्यवस्थित किया जाएगा.. क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, जमीन पट्टा, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन योजना दिव्यांग सहायता योजना जैसे कई महत्वपूर्ण योजनाओं से और सुविधाओं से जनता वंचित है, योगिता ने कहा है कि, चुनाव के बाद मेरा पहला कर्तव्य जनता को शासन द्वारा मिलने वाली योजनाओं से लाभान्वित करने का है इसके बाद क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी को भी पूरा करने का काम किया जाएगा.. ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक समस्या सड़कों की होती है सड़कों की दुरुस्तीकरण का काम भी चुनाव के बाद जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा.. जिन लोगों को आवाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है उन्हें आवास दिलाने की ओर पहल की जाएगी, योगिता यह भी कहा कि, बेमेतरा जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 12 से उन्हें लगातार जन समर्थन मिल रहा है, और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने के बाद ही वही चुनाव में उतरी हुई है जितने भी वादे किए जा रहे हैं उसे जल्द से जल्द पूरा करने का दावा भी योगिता कर रही है..