रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगरमी तेजी हो गई है। लागातर केंद्रीय मंत्रियों को छत्तीसगढ़ दौरा जारी है। इस बिच खबर है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित का शाह का छत्तीसगढ़ दौरा फिर से निरस्त हो गया है। इससे पहले उनका दंतेवाड़ा दौरा निरस्त हो चुका है। तय कार्यक्रम के मुताबिक भाजपा के कद्दावर नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह को तय कार्यक्रम के मुताबिक कल यानि 22 सितंबर को रायपुर आना था। उनके दौरे की तैयारी पूरी हो चुकी थी, लेकिन अब उनका दौरा स्थगित हो गया है।
जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के मद्देनजर तैयारी पूरी हो चुकी थी। वहीं प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन भी पहुंच चुके। कहा जा रहा है कि लोकसभा के सत्र के मद्देनजर अमित शाह का दौरान निरस्त हुआ है।
इससे पहले 12 सितंबर को अमित शाह को दंतेवाड़ा आना था। दंतेवाड़ा में परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ के साथ-साथ उन्हें रोड शो भी करना था, लेकिन उनका कार्यक्रम रद्द हो गया था। उसके बाद 22 सितंबर को उनके आने का कार्यक्रम बना, लेकिन अब वो भी रद्द हो गया है।