जशपुर। मनमाने तरीके से काम करने वाले पटवारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी पटवारी बैठक से गायब थे, ना तो इन लोगों ने बैठक से अनुपस्थित होने की सूचना दी थी और ना ही बैठक में आये थे। मनमाने तरीके से काम करने वाले पटवारियों के एक-एक दिन के वेतन काटने के निर्देश दिये गये हैं।
जो पटवारी बैठक में उपस्थित नहीं थे, उसमें दाताराम पैंकरा, आशीष खेस्स, सोनम टोप्पो और अजय पैंकरा शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व विभाग की समीक्षा के लिए सभी पटवारियों और राजस्व निरीक्षकों की बैठक बुलायी गयी थी।
लेकिन चार पटवारी उपस्थिति नहीं हुए। इसकी वजह से पटवारी के संबंधित क्षेत्र में टीएल, जनदर्शन की शिकायत, मुआवजा, जमानत सत्यापन, ई कोर्ट पटवारी प्रतिवेदन, सीमांकन, स्वामित्व योजना की समीक्षा नहीं हो सकी। जिसके बाद एसडीएम ने दाता राम पैकरा, आशीष खेस्स, सोनम टोप्पो, अजय पैकरा पर कार्रवाई करते हुए एक-एक दिन के वेतन काटने का आदेश दिया है।