अन्य ख़बरें
लखनपुर जामा मस्जिद माहे रमज़ान के मौके पर अफ्तारी का प्रोग्राम कराया गया।
Iftari program was organised at Lakhanpur Jama Masjid on the occasion of the month of Ramzan.
लखनपुर सितेश सिरदार:-
सरगुजा जिले के लखनपुर- जामा मस्जिद लखनपुर में 23 वां रोज़े माहे रमजान मुबारक के इस मौके पर लखनपुर में पेशी इमाम मुफ्ती खालिदुल कादरी के द्वारा अफ्तारी का प्रोग्राम रखा गया था जिसमें लखनपुर के आवाम काफी संख्या में शरीक हो कर अफ्तारी के इस प्रोग्राम का लुत्फ उठाया इस माहे रमजान के महीने में मुस्लिम समाज के द्वारा 30 दिन तक बच्चे नौजवान बुजुर्ग महिलाएं रोजा रखकर अल्लाह ताला की इबादत करते हैं साथ खैरात जकात निकालकर ईद नमाज पढ़कर इस रमजानुल मुबारक माह ,त्यौहार का समापन किया जाता है इस कार्यक्रम में आसिफ नूर शानू ,शमीम खान इनायत अंसारी जमील खान सिराज शाहबाज खान,अफसर ,सकलेन, रंजेब, सब्बू, जियाउल,शाकिर,मुजीब खान इरशाद खान नुमान अंसारी मौजूद रहे।