छत्तीसगढ़जिला समाचारबेमेतरा जिला

CG:आल इंडिया लीनेस क्लब बेमेतरा “प्रेरणा मेन “द्वारा जिला चिकित्सालय बेमेतरा में राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे मनाया

डाक्टर डे

संजू जैन 7000885784बेमेतरा:लीनेस क्लब बेमेतरा प्रेरणा मेन “द्वारा जिलाचिकित्सालय बेमेतरा में पदस्थ समस्त डाक्टरों का सम्मान किया गया स्मृति चिन्ह एवं पौधा सम्मान स्वरूप दियागया।लीनेस क्लब प्रेरणा मेन की अध्यक्ष लीनेस शशि तिवारी ने कहा डाॅक्टर अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित परदुःखकातर हो सेवा भाव से कार्य करते हैं वे बिमार का जीवन बचाने एवं स्वस्थ करने हेतु उसके अन्तिम क्षण तक प्रयास रत रहते हैं ली. वर्षागौतम ली.ललिता साहू ली आरती साहू ली नेहा वर्मा ली.पिंकी नेमा उपस्थित थीं सिविल सर्जन डाॅ लोकेश साहूजी को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया डाॅ बुद्धेश्वर वर्मा. डाॅ एस पी कोसरिया डाॅ साहू एनेस्थीसिया.डाॅ के डी साहू मेडिसिन डाॅ. विभा वर्मन डाॅ स्वाति यदु डा.खुशबू देवांगन के साथ जिला चिकित्सालय बेमेतरा के उपस्थित समस्त डाक्टरों को सम्मान स्वरूप एक एक पौधा दियागया,इस अवसर पर मेट्रन,नर्सिंग ऑफिसर, समस्त चिकित्सकीय स्टॉफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button