बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक कार्यक्रम के मंच पर मौजूद भाजपा विधायक दीपेश साहू पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई। उपद्रवी तत्वों ने विधायक पर पेट्रोल से भरी बोतल फेंकी। हालांकि, उनका निशाना चूक गया और बोतल साउंड सिस्टम का संचालन करने वाले युवक के सिर पर लग गई।
जैसे ही मंच में उपस्थित अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम चल ही रहा था। की तभी मंच के बाजु से अचानक किसी अज्ञात उपद्रवी तत्वों द्वारा शराब की बोटल में पेट्रोल भरकर मंच में फेककर विधायक दीपेश साहू पर जानलेवा हमले की कोशिश किया गया। पेट्रोल से भरी बोतल विधायक साहू पर नहीं पड़ते हुए साउंड ऑपरेटर युवक के सिर से टकरा गई , जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट लग गई और युवक लहूलुहान हो गया, जिसे आनन फानन में ग्रामीणों ने प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टर के पास पहुंचाया, घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस जाँच में जुट गई है।