छत्तीसगढ़
CG – दो पक्षों में खूनी झड़प : जमकर चले चाकू-छुरी, हमले में दो युवकों की हालत गंभीर, चार आरोपी गिरफ्तार…..
बिलासपुर। थाना सरकंडा क्षेत्र से चाकूबाजी का मामला सामने आया है। जहां आपसी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें एक पक्ष के लोगों ने श्रवण साहू और उनके दो साथियों पर चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया और घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।
पुलिस आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि यह मामला एक ही मोहल्ले के लोगों के बीच आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है, जिसे लेकर आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी।