बिलासपुर जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्र.11 से तेज तर्रार महिला प्रत्याशी संध्या देवमन सिंह तोमर उतरी चुनाव मैदान मे जमकर मिल रहा लोगों का आशीर्वाद पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्र.11 से युवा शिक्षित महिला प्रत्याशी संध्या देवमन सिंह तोमर क्षेत्र की चहुमुखी विकास के लिए चुनाव लड़ने उतरी है इनके क्षेत्र मे सीपत दर्रा जांजी कौड़िया नवागाँव देवरी पंधी रॉक मुड़पार हरदाडीह एरमसाही बेलटुकरी कछार गतौरा रलिया भिलाई परसदा किसान आता है जहाँ इनका धुवाधार जनसम्पर्क जारी है और लोगों का स्नेह लगातार मिल भी रहा है बताते चलें की महिला प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य के लिए नॉमिनेशन फ़ाइल कर चुकी है भारी बहुमत से जीत दर्ज करने का दम भर रही है उनके मजबूत विश्वास का एक कारण यह भी है कि इनको लोगों से जो स्नेह और सपोर्ट मिल रहा है वह देखने लायक है क्षेत्र के लोग चाहते भी हैं कि उनके बीच एक ऐसा जनप्रतिनिधि चुनकर आए जो शिक्षित हो लोगों की समस्याओं को सुने और हर दुख सुख में साथ खड़ी रहे स्वभाव से सरल और सहज हो जो सभी की समस्याओं को सुने अपना और सौतेला व्यवहार ना करें यही सारे गुण एक व्यक्ति को जनप्रतिनिधि बनाता है और लोगों के बीच लोक प्रिय हो जाते है कुछ ऐसा ही गुण ग्रामीणों कों संध्या सिंह मे दिख रहा है जिसके वजह से लोगों का जमकर समर्थन मिल रहा है हालांकि देखना होगा की ये जीत दर्ज करने मे सफल होती है या नहीं उक्त जानकारी प्रीतम पटेल द्वारा दी गई।