छत्तीसगढ़

CG – सुशासन तिहार का समाधान शिविर सुकमा जिला के विकास खंड के ग्राम पंचायत भेलवापाल में हुआ संपन्न : दीपिका शोरी

सुशासन तिहार का समाधान शिविर सुकमा जिला के विकास खंड के ग्राम पंचायत भेलवापाल में हुआ संपन्न

सुकमा। आज सुशासन तिहार के तीसरे चरण का समाधान शिविर सुकमा विकासखण्ड के वनांचल क्षेत्र के कलस्टर ग्राम पंचायत भेलवापाल में आयोजित किया गया, जिसमें शामिल होकर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए अपील किया कि श्रम विभाग में पंजीकृत होकर इसका लाभ लें हमारे जिले में मनरेगा जॉब कार्ड में पंजीकृत मजदूरों की संख्या लगभग 2 लाख हैं वहीं दूसरी ओर श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों की संख्या लगभग 50 हजार है इस अंतर का कारण सिर्फ हमारी अज्ञानता ही है जिस प्रकार हम मनरेगा जॉब कार्ड से लाभ ले रहे हैं उसी प्रकार श्रम पंजीयन करवाकर दर्जनों योजनाओं का लाभ ले सकते हैं इसलिये आप सभी इसमें शिविर के माध्यम से पंजीयन अवश्य करवाएं !

शिविर के दौरान ही ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनके माँग और पेयजल आपूर्ति पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस समाधान शिविर में झापरा,पुष्पल्ली,भेलवापाल,कोकरपाल,बुडदी आदि पंचायतों के ग्रामीणों से सीधा संवाद किया ,शिविर में उपस्थित सभी मातृ शक्तियों को सम्बोधित करते हुए महिला आयोग के कार्यों को विस्तृत रूप से बताया साथ ही अपील भी किया कि अधिक से अधिक महिलाएं इसका लाभ लें हम आयोग के माध्यम से महिलाओं को निःशुल्क एवं त्वरित न्याय दिलाते है !

सभी पंचायतों के सरपंच एवं जनपद सदस्य एवं अनेक जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कलस्टर पंचायत में शामिल 5 पंचायतों के ग्रामीणों को उनके आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। समाधान शिविर में सभी विभागों के जिला, अनुविभाग एवं खण्डस्तरीय अधिकारी अपने विभागीय स्टाल के साथ उपस्थित रहे।

सुकमा के संवेदनशील कलेक्टर देवेश ध्रुव जी के निर्देशानुसार समाधान शिविर में उपस्थित अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों को उनकी समस्या का निराकरण शिविर के दौरान ही किया गया। ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनके माँग और पेयजल आपूर्ति पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए !

Related Articles

Back to top button