छत्तीसगढ़

CG – दिल दहला देने वाला हादसा : तेज रफ्तार कार और बाइक में हुई जोरदार भिड़ंत, पत्नी के आंखों के सामने पति ने तोड़ा दम…..

कोरबा। जिले तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कोरबा में तेज रफ्तार कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। बाइक पर पति-पत्नी सवार होकर जा रहे थे। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। भिड़ंत के बाद घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ लग गई।

जानकारी के मुताबिक, घटना कटघोरा थाना के लखनपुर गांव की है। बुधवार सुबह दंपति विजयपुर गांव से बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान डस्टर कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई। बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच में जा गिरी। सड़क खून से सन गई। दर्दनाक हादसे में महिला के आंखों के सामने ही पति ने दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ लग गई। कार सवार डस्टर चालक को आई मामूली चोटें आई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की मदद से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा लाया गया है। फिलाहल महिला का इलाज जारी है।

Related Articles

Back to top button