CG – एक गलती और छीन गयी तीन जिंदगियां, ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे तीनों दोस्त की मौके पर हुई मौत…..

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों दोस्त एक बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे और स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर चरचा की ओर जा रहे थे। नेशनल हाईवे-43 पर खरवत चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क किनारे जा गिरे और सिर फटने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हेलमेट नहीं पहनने की भारी कीमत
पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त तीनों ने हेलमेट नहीं पहना था। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने के बाद उनके सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और कुछ दूरी पर मिली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर स्थानीय लोगों ने जब तीनों को सड़क किनारे गंभीर हालत में देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों को बैकुंठपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान
एकता खाखा (Ekta Khakha), 17 वर्ष, निवासी रामपुर
अमित चेरवा (Amit Cherwa), 21 वर्ष, निवासी बांधपारा
आशीष, निवासी रूपनगर, चरचा
तीनों अलग-अलग गांवों से थे लेकिन आपस में अच्छे दोस्त थे और बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद लौट रहे थे।