छत्तीसगढ़

CG Liquor Scam : छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, इतने दिन की रिमांड में भेजे गए पूर्व मंत्री कवासी लखमा…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2000 करोड़ के शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज तीसरी बार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बेटे हरीश लखमा को पूछताछ के लिए बुलाया. इस दौरान ED ने कवासी लखमा को गिरफ्तार कर जस्टिस अतुल श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश किया गया है। कवासी लखमा को कोर्ट ने 21 जनवरी तक रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां ईडी ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने 21 जनवरी तक कवासी लखमा को कस्टुडियल रिमांड पर भेजा है।

बता दें कि शराब घोटाला मामले में 28 दिसंबर को ED ने पूर्व मंत्री लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी। छापेमार कार्रवाई में ED ने नगद लेनदेन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी। 3 जनवरी को दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ा गया था।

Related Articles

Back to top button