छत्तीसगढ़

CG – पुलिस एवं प्रशासन ने सामाजिक प्रमुख के साथ होली त्यौहार के अवसर पर शांति समिति की ली गई बैठक…

पुलिस एवं प्रशासन ने सामाजिक प्रमुख के साथ होली त्यौहार के अवसर पर शांति समिति की ली गई बैठक

तीन सवारी वाहनों पर होगी कार्यवाही वाहन होगे जप्त

नशा कर वाहन चलाने पर होगी कार्यवाही वाहन होगें जप्त

डी0जे0 पर अश्लील गाने बजाने पर होगी कार्यवाही

मुखौटा पहन कर पहचान छुपाकर होली खेलने वालों पर होगी कार्यवाही

सी0सी0टी0व्ही0 से रखी जायेगी निगाह

जगदलपुर। आज दिनांक 12.03.2025 को कलेक्ट्रेट कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में सी0पी0 बघेल अपर कलेक्टर जगदलपुर, माहेश्वर नाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदलपुर, आकाश, श्रीमाल नगर पुलिस अधीक्षक जगदलपुर एवं विभिन्न समाज के प्रमुखों के साथ शांति समिति की बैठक ली गई, जिसमें पुलिस के द्वारा निम्नाकिंत बिन्दु साझा की गई। जिलें में शांति एवं सुरक्षा बनाये रखने के लिए पुखता इंतजाम किये गये है।

शहर के चैक-चाराहों पर तैनात पुलिस बल के द्वारा चेकिंग की जाकर तीन सवारी वाहनों एवं नशा कर वाहन चलाने वालों पर की जायेगी कार्यवाही वाहन किये जायेगे जप्त। पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन होगें मुस्तैद होली मिलन के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर डी0जे0 में अश्लील गाने बजाने पर की जावेगी कार्यवाही। शहर में होली खेलने वाले जो मुखौटा पहन अपनी पहचान छुपाने का प्रयास करते है उन पर होगी कार्यवाही । शहर के विभिन्न चैक-चाराहों में लगे सी0सी0टी0व्ही0 से रखी जायेगी पैनी निगाह।

Related Articles

Back to top button