बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व हत्या के खिलाफ मशाल रैली हेतु सक्षम ने पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन : भागीरथी प्रसाद मौर्य, जिला अध्यक्ष सक्षम
जगदलपुर : सक्षम जिला अध्यक्ष भागीरथी प्रसाद मौर्य ने बताया बांग्लादेश प्रधानमंत्री शेख हसीना के तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है उसकी पराकाष्ठा तब हो गई जब इस्कॉन के प्रमुख भिक्षु चिन्मय कृष्णदास को गिरफ्तार कर लिया गया और इस्कॉन को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग की तत्पश्चात बलात रूप से बांग्लादेश के हिंदुओं का नरसंहार एवं महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार किया जा रहे है।
हिंदुओ पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में एवं बांग्लादेशी हिन्दुओं के समर्थन में सनातन क्षेत्रीय मंच(सक्षम) 04 दिसंबर 2024 को मशाल रैली निकालेगी। मशाल रैली शहीद स्मारक सिरहासर चौक से होते हुए -मिताली चौक - संजय मार्केट हनुमान मंदिर- हाता ग्राउंड - गोल बाजार - सिरहासार चौक - माई दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण मे समापन होगा।