छत्तीसगढ़

CG – सूटकेस हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा : सील बट्‌टे से वार कर पति को उतारा था मौत के घाट, फिर सूटकेस में लाश छिपाकर भागी मुंबई, रोंगटे खड़े कर देगी कत्ल की ये कहानी……

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 9 नवंबर को सूटकेस में मिले शव मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाली मृतक की पत्नी मंगरीता भगत (40 वर्ष) को पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक जिले के मनमाड़ जंक्शन से गिरफ्तार किया है। पूरा मामला दुलदुला क्षेत्र के ग्राम भिंजपुर का है।

जानकारी के अनुसार, 9 नवंबर को ग्राम भिंजपुर स्थित घर में संतोष भगत की लाश एक सूटकेस में मिली थी। इस मामले में मृतक के भाई विनोद भगत की रिपोर्ट पर थाना दुलदुला में बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अपराध दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी मंगरीता भगत को ही हत्या का आरोपी पाया, जो घटना के बाद फरार हो गई थी।

हत्या के भागी मुम्बई

आरोपिया पत्नी की तालाशी और गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम जांच में जुट गयी। जिसके बाद पुलिस टीम को मुखबिर व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि आरोपिया मंग़रीता भगत, जो कि पूर्व में मुंबई में काम करती थी, अतः वह रायगढ़ से ट्रेन के माध्यम से मुंबई महाराष्ट्र की ओर जा रही है। जिसके बाद पुलिस फरार आरोपिया को पकड़ने के लिए उसकी लोकेशन ट्रेस करते हुए, महाराष्ट्र के मनमाड़ रेलवे जक्सन, नासिक से पकड़ लिया और उसे छत्तीसगढ़ लाया।

देवर से चल रहा था प्रेम प्रसंग

पूछताछ करने पर उसने अपनाह गुनाह कुबूल किया। उसने बताया, वह पूर्व में मुंबई में काम कर रही थी और उसका पति संतोष भगत, भिंजपुर में ही रहता था, वह माह अगस्त 2025 में ही मुंबई से अपने गांव भिंजपुर में अपने पति मृतक संतोष भगत के पास आई थी। लेकिन इस बीच उसका गांव के ही रिश्तेदारी में देवर विनोद के साथ प्रेम संबंध चलने लगा। दोनों का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसका प्रेमी देवर विनोद भी वर्तमान में मुंबई में काम करता है।

प्रेम प्रसंग को लेकर होता था विवाद

इसी बात को लेकर पति संतोष भगत के साथ उसका वाद विवाद होता रहता था। पति संतोष भगत उससे मारपीट भी करता रहता था। 7 नवम्बर की दोपहर को वह बाजार गई थी, शाम करीबन 06.00बजे वह बाजार से वापस घर आई, तब पति शराब के नशे में, घर में ही सोया हुआ था। रात करीबन 08.00 बजे पत्नी अपने लिए खाना निकालकर खाने लगी उसने पति को खाना निकालकर नहीं दिया, जिससे संतोष भगत, नाराज हो गया व खाना निकालकर नहीं देने व आरोपिया मंगरीता भगत के साथ विनोद के संबंध को लेकर, उससे मारपीट व वादविवाद करने लगा।

मारकर सूटकेस में भरा शव

जिससे आरोपिया घर से बाहर निकली। व अपनी मझली बेटी जो कि कोरबा में रहती है उसे फोन कर विवाद की जानकारी दे ही रही थी कि मृतक संतोष भगत, घर के दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया और बोलने पर भी दरवाजा नहीं खोल रहा। इससे नाराज होकर पत्नी ने घर के बाहर रखे, लोहे की गैंती से दरवाजे के किवाड़ को तोड़ दिया और दरवाजा संतोष भगत के ऊपर गिर गया। फिर घर के अंदर घुसी और घर में रखे सिलबट्टे से संतोष भगत के सिर पर हमला कर दिया जिससे मृतक संतोष भगत के सिर से खून निकलने लगा। पकडे जाने के डर से उसने कई बार हमला किया जिससे उसकी मौत हो गयी।

ऐसे शव को ठिकाने लगाया

हत्या के बाद वह सोने चली गई और फिर रात करीबन 2 बजे संतोष भगत की लाश को ट्रॉली सूटकेस में भर दिया, फिर घर में बिखरे खून को साफ कर दिया। फिर सूटकेश को उठाकर, ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया था परंतु अत्यधिक वजन होने के कारण, वह ऐसा नहीं कर पाई, फिर दूसरे दिन, उसने गांव के ही एक बढ़ाई को बुलाया व घर के किवाड़ को सुधरवाया। बढ़ाई व मृतक के माता पिता के द्वारा मृतक संतोष भगत के बारे में पूछने पर, उन्हें झूठ बोल दिया कि वह सुबह सुबह रांची चला गया है।

फिर उसी दिन दोपहर बाद, लगभग 03.00 बजे वह लाश भरी सूटकेश को घर के अंदर छोड़कर, घर को बाहर से लॉक कर, फरार होने के इरादे से बस से रायगढ़ चली गई व वहीं से कोरबा में रह रही अपनी मझली बेटी को हत्या के संबंध में फोन कर बताया। फिर रायगढ़ से ट्रेन पकड़ कर मुंबई के लिए निकल गयी। लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button