CG - एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने ली क्राईम मीटिंग : एसएसपी बोले अपराध बढ़ने ना दें,अपराध करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश...

एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने ली क्राईम मीटिंग, आदतन अपराधी, गुंडे एवं बदमाश प्रवृति के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश।

जांच-विवेचना में नहीं चलेगी लापरवाही, प्रभारियों को लगाई कड़ी फटकार।

 

 

6sxrgo

सूरजपुर : अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने व लंबित मामलों के निराकरण की स्थिति जानने और निकाल के निर्देश देने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी और पुलिस राजपत्रित अधिकारियों की मौजूदगी में गुरूवार, 28 नवम्बर 2024 को क्राईम मीटिंग ली और थाना-चौकी प्रभारियों को सख्ती से कहा कि अवैध कबाड़ सहित प्रत्येक अवैध कार्य पर रोक लगाई जावे कहीं भी अवैध गतिविधियां नहीं होनी चाहिए, ऐसी कोई सूचना मिलने पर दूसरे थाना की टीम से कार्यवाही होने की स्थिति में संबंधित थाना प्रभारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

उन्होंने कहा कि रात्रि गश्त को और प्रभावी बनाए, थाना प्रभारी रात्रि गश्त को अपनी मौजूदगी में हिदायत देकर रवाना करें और इसकी औचक चेकिंग हेतु राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया। साईबर क्राईम मामले में फौरन एक्शन ले ताकि ठग अपने मकसद में कामयाब न हो सके और ठगी की रकम को होल्ड कराकर पीड़ित को राहत दिलाया जा सके।

इस दौरान उन्होंने अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने, बेहतर और विजुअल पुलिसिंग करने सहित कई महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए साथ ही कहा कि आदतन अपराधी, गुंडे एवं बदमाश प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें।

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखे, असामाजिक तत्वों में पुलिस का खौफ बनाए रखने तथा सुगम यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में सक्रिय मौजूदगी बनाए रखने एवं नियमित रूप से पैदल गश्त व पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए।

 

जांच-विवेचना में नहीं चलेगी लापरवाही, प्रभारियों को लगाई कड़ी फटकार।

एसएसपी  प्रशांत कुमार ठाकुर ने बैठक में प्रत्येक प्रभारियों से मामला पंजीबद्ध होने, गुम इंसान व मर्ग कायमी एवं शिकायत प्राप्त होने के बाद उसके विवेचना, जांच और निराकरण के क्या-क्या प्रयास किए गए है उसकी जानकारी ली और सुस्त कार्यप्रणाली बरतने वाले प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाई और सख्त हिदायत दी कि जल्द और विधिवत् मामलों का निराकरण कर अवगत कराए। उन्होंने प्रभारियों को कहा कि गुम इंसान व मर्ग जांच को पूर्ण गंभीरता व संवेदनशीलता से जांच करें।

निगरानी, गुण्डा बदमाशों सहित असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर लगातार बनाए रखे, पूर्ण सजगता के साथ आने-जाने वाले सभी वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जाए, गिरफ्तारी व स्थाई वारंटी तामीली के लिए विशेष अभियान चलाए, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में बढ़ोत्तरी करते हुए अनिवार्य रूप से बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही कराए, क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु सूचना तंत्र को और मजबूत करने को लेकर निर्देश दिए।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर, डीएसपी रितेश चौधरी, जिले थाना-चौकी प्रभारी व जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।


4cc1d0ae-d304-49b4-b3e5-3f574b979ed5

59a9a81a-8c1a-4a2c-a980-cc1ca2e53f26
760e1cce-e6d8-426b-8ad8-de8ef9a769c7
605521c3-4425-4eef-be0c-27dc87d4f808
e5812957-85b6-4f5a-94d8-4a82796c8450
d7092dc8-dab7-4e6f-88d7-68911b0502b3


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
28/Nov/2024

CG - महिला आयोग ने सुलझाया समस्या : दूसरा विवाह पर कार्यवाही हेतु निःशुल्क वकील दिलाया, पत्नी-बच्चों को घर भिजवाया, दूसरी पत्नी को नारी निकेतन भेजने का आदेश, पति के खिलाफ प्रतिबंध कार्यवाही...

28/Nov/2024

सभी प्रकार की सुख सुविधाएं होने के बावजूद लोगों के दुखी रहने का कारण है, मौत और भगवान को भूलना - संत बाबा उमाकान्त महाराज

28/Nov/2024

CG - एक साल में कार्य परिषद का गठन न होना शर्मनाक : पूर्व विधायक रेखचंद जैन बोले दोगुनी फीस बढ़ाकर छात्रों व अभिभावकों पर बोझ डालने का काम न करें विश्वविद्यालय, दोगुनी फीस वृद्धि को तत्काल वापस लिया जाए...

28/Nov/2024

CG - सचिव, सरपंच सहित 16 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, इस वजह हुई बड़ी कार्रवाई, जाने पूरा मामला......

28/Nov/2024

CG हत्या ब्रेकिंग : आपसी झगड़े में बात - विवाद बढ़ने से पति ने किया पत्नी की हत्या, पत्नी शाम को मुर्गा सब्जी नहीं बाने की बात पर नाराज हुआ पति, पति गुस्से में आकर कर दी ये हरकत, जिससे उसकी मृत्यु हो गई...