छत्तीसगढ़
CG – युवक की हत्या : पड़ोसी ने घर में घुसकर युवक पर किया जानलेवा हमला, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार..…
बलरामपुर। जिले से हत्या का मामला सामने आया है। जहां वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र के कोटराही गांव में युवक के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने मामले में आरोपी युवक को पकड़ लिया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी संजय खेरवार मृतक ओमप्रकाश कुशवाहा पिता अंबिका कुशवाहा के घर में घुसकर जानलेवा हमला कर फरार हो गया। घटना के बाद युवक की तलाश शुरू हुई तो वह अपने घर के छत में छिपा मिला, जिसे पकड़कर थाने लाया गया।
जानकारी मिली है कि मृतक ने पहले भी आरोपी पड़ोसी की पुलिस से शिकायत की थी। फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।