Chhattisgarh, IAS Conclave, Cricket Match, IAS Association
Raipur News: रायपुर में तीन दिवसीय IAS कान्क्लेव (IAS Conclave) के पहले दिन क्रिकेट मैच (cricket match) खेला गया। आईएएस कॉन्क्लेव के पहले दिन चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन की टीम दक्षिण कौशल और आईएएस एसोसिएशन (IAS Association) के अध्यक्ष मनोज पिंगुआ की टीम महानदी सुपर रेंजर्स के बीच रोमांचक मैच हुआ। IAS कान्क्लेव की शुरुआत आज चौके-छक्कों के साथ हुई। रायपुर के शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल स्टेडियम में दक्षिण कौशल और महानदी सुपर रेंजर के बीच मैच खेला गया। इस दोस्ताना मैच में महानदी सुपर रेंजर ने दक्षिण कौशल टीम को जीत दिला दी। मैच के हीरो केसी देवसेनापति रहे। (Chhattisgarh, IAS Conclave, Cricket Match, IAS Association)
जिन्होंने शानदार 67 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को आसानी से जीत दिला दी। इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण कौशल की टीम ने चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 103 रन बनाये। जवाबी पारी खेलने उतरी महानदी सुपर रेंजर की शुरूआत शानदार रही। महानदी सुपर रेंजर की टीम की ओर से देवासेनापति ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 67 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को विजयी बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। महानदी सुपर रेंजर टीम के देवासेनापति को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया। (Chhattisgarh, IAS Conclave, Cricket Match, IAS Association)
मुख्य सचिव अमिताभ जैन का बेस्ट बैट्समेन एवं डॉ. सर्वेश्वर भुरे को बेस्ट बॉलर और इंद्रजीत को बेस्ट फील्डर का पुरस्कार को प्रदान किया गया। 12 ओवर के मैच में दक्षिण कौशल टीम ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित ओवर में 3 विकेट पर 103 रन बनाए। चीफ सेक्रेटरी जैन ने 50 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। आईएएस कॉन्क्लेव के दूसरे दिन गंभीर विषयों पर चिंतन-मंथन होगा। इसमें लगभग सभी आईएएस अफसरों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।(Chhattisgarh, IAS Conclave, Cricket Match, IAS Association)