छत्तीसगढ़

CG – अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के पर्व में छत्तीसगढ़ युवा मंच नरेन्द्र भवानी व शांति नगर वार्ड पार्षद जोयस्तीन भवानी पहुंच किया महिलाओ का सम्मान कहा महिला किसी से कम नहीं…

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के पर्व में बस्तर धर्मा क्षेमा समिति के आयोजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संस्थापक छत्तीसगढ़ युवा मंच नरेन्द्र भवानी व शांति नगर वार्ड पार्षद जोयस्तीन भवानी पहुंच किया महिलाओ का सम्मान कहा महिला किसी से कम नहीं

जगदलपुर। मामले मे बयान जारी करते हुवे कहा गया है की अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जगदलपुर के मेठगुडा मे स्थित बस्तर धर्मा क्षेमा समिति के महिला सम्मान कार्यक्रम मे बतौर मुख्यअतिथि संस्थापक छत्तीसगढ़ युवा मंच नरेन्द्र भवानी व शांति नगर वार्ड पार्षद श्रीमती जोयस्टीन भवानी उपस्थित हुवा जहां महिलाओ व इस संस्था मे पड़ रहे महिला विद्यार्थी व महिला क्रमचारियों को सम्मान किया गया व अपने शब्दों मे कहा गया की महिला किसी से कम नहीं अगर हम ठान ले कुछ कर गुजरे की तो हमें कोई रोक नहीं नहीं सकता सफल होने के लिए।

भवानी ने कहा हम महिला जरुर है लेकिन कमजोर नहीं हम वो जोय्ति है जो अपने घर परिवार के अलावा सब जगह उजाला बिखेरते है आसमान तक हम महिला सफलता की राह मे पहुँच गए है अब आप सब भी अपने आपको मजबूत इतना करिये की केवल आप सभी को सफलता नजर आए अपने पुरे जीवन मे केवल आप सभी को अपना मकसद दिखे बिना शर्माए बिना किसी हिजक के आगे बढ़ना और सफलता की ओर आगे बढ़ना है।

Related Articles

Back to top button